
थाना सिगरा पुलिस द्वारा छल करके प्लाट देने के बहाने से रुपये लेने व वापस न करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा
मु0अ0सं0 42/2022 धारा 420,409,504,506 भा0द0वि0 थाना सिगरा कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त गिरजाशंकर पटेल पुत्र स्व0 रामशिरोमणि पटेल, निवासी बरजी, पोस्ट नयेपुर चौमुहानी थाना फूलपुर वाराणसी उम्र करीब 58 वर्ष को थाना सिगरा से दिनांक 08.01.2024 समय करीब 10.30 am गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में श्री राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक,उ0नि0 अमीर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ,हे0का0 शैलेश यादव, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।