
थाना बड़ागांव पुलिस ने पाक्सो एक्ट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त रोहित कन्नौजिया को किया गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में
आज दिनांक 14.01.2024 को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बाबतपुर तिराहा के पास से मु0अ0स0 394/2023 धारा 363,366 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभियुक्त रोहित कन्नौजिया पुत्र स्व0 राजकुमार कन्नौजिया, नि0 खरगनपुर चिलबिला, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर, पास से अपहृता बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष,उ0नि0 संतोष कुमार,का0 बीरबहादुर यादव,म0का0 शीलम, थाना बडागांव, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।