
चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त बन्टी निषाद थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर
मु0अ0सं0-614/2023 धारा 379 भा0द० वि० थाना चौबेपुर से संबंधित वांछित अभियुक्त बन्टी निषाद पुत्र रामबदन नि० ग्राम रामचन्दीपुर नखवा थाना चौबेपुर वाराणसी को आज दिनांक-19.01.2024 को समय करीब 13.25 बजे देवरिया थाना चौबेपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।विवरण पूछताछ- अभियुक्त बन्टी निषाद ने पूछताछ करने पर बताया कि नवंबर 2023 मे मैने प्रदीप उर्फ प्रीतम निषाद के साथ मिलकर अपने ही गांव की चन्द्रा देवी की दो भैंस चोरी किया था, जिसे बेचने की नियत से हम गाडी बुलाकर लाद रहे थे कि तभी पुलिस वाले आ गये थे और मै व ड्राइवर मौके से भाग गये थे लेकिन प्रीतम मौके से पकडा गया था।
मैं काफी दिनों के लिए गुजरात चला गया था, बस दो दिन पहले ही घर पर आया था कि आज आप लोगो ने मुझे पकड लिया।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 दिलेश कुमार सरोज,का0 गिरिजेश कुमार थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।