
थाना मिर्जामुराद पुलिस व आबकारी टीम ने अवैध शराब बेच रहे एक अभियुक्त को 25 अदद विविध ब्रांड के शराब की शीशी के साथ किया गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में
दिनांक 17-02-2024 को थाना मिर्जामुराद पुलिस व आबकारी टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मिर्जामुराद बिहडा एवं कछवाँ रोड सब्जी मंडी में अवैध रूप से शराब बेंच रहे चंद्रशेखर पटेल पुत्र स्व0 बंशीलाल पटेल नि0 ग्रा0 वेदो तह0 करछना थाना औद्योगिक क्षेत्र नैनी जनपद प्रयागराज हाल पता बिहडा पावर हाउस के पास थाना मिर्जामुराद वाराणसी को 12 अदद शीशी इम्पिरीयल ब्लू अवैध अंग्रेजी शराब 180 ml/शीशी व विन्डीज लाइम देशी अवैध शराब 6 अदद 200 ml/शीशी व क्लेन्टर अंग्रेजी अवैध शराब 2 अदद 180 ml/शीशी रॉयल स्टैग अंग्रेजी अवैध शराब 3 अदद 180 ml/शीशी वह 2 अदद अंग्रेजी अवैध शराब मेक डाबल नं0 180 ml/शीशी तथा घटना में प्रयुक्त वाहन होंन्डा एक्टिवा स्कूटी संख्या UP70EU5570 के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0030/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में श्री थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया थाना मिर्जामुराद,उ0नि0 राजकुमार वर्मा,का0 नीरज,का0 समर बहादुर,का0 नितेश कश्यप थाना मिर्जामुराद व आबकारी टीमःआबकारी निरीक्षक अमित राज श्री शिव प्रसाद वर्मा प्र0आ0सि0, श्री अजमुल हुदा सिद्दीकी आ0सि0 क्षेत्र वाराणसी शामिल रहे।