
थाना आदम पुर पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 26 शीशी विन्डीज लाईम देशी शराब (मसाला) व 150/ रुपया बरामद किया गया
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर
दिनांक- 28.03.2024 को थाना आदमपुर क्षेत्र के चन्दन शहीद के पास से एक व्यक्ति शुभम पाठक पुत्र संतोष पाठक नि0 ए38/299 ई कोनिया सट्टी थाना आदमपुर कमि० वाराणसी के कब्जे से 26 शीशी विन्डीज लाईम देशी शराब (मसाला) व 150/ रुपया बरामद किया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी पर मु0अ0सं0-54/2024, धारा- 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।विवरण पूछताछ- अभियुक्त शुभम पाठक पुत्र संतोष पाठक नि0 ए38/299 ई कोनिया सट्टी थाना आदमपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष पूछताछ में बता रहा है
कि साहब मेरे पास देशी शराब की कुल 26 शीशी विन्डीज लाइम (मसाला) है जिसको में महगे भाव में बेंच देता हूं।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ब्रजेश सिंह चौकी प्रभारी आदमपुर,उ0नि0 राजकुमार सिंह,हे0का0 राजेश कुमार,हे0का0 दिनेश चन्द्र,का0 अभिषेक कुमार थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।