
विभिन्न मुद्दे को लेकर समाजसेवी मिले नगर विकास एवम ऊर्जा मंत्री से
रामनागर से देर रात्रि 14 कालिदास मार्ग लखनऊ पहुंचे समाजसेवी मा०ए०के०शर्मा “बाबू जी “(ऊर्जा व नगर विकास मंत्री ) से शिष्टाचार भेट व आशीर्वाद प्राप्त किया।
रामनगर में विभिन्न मुद्दे को लेकर जैसे पेय जल,मच्छर के प्रकोप ,बंदर के आतंक , हेतु अवगत करवाया गया एवं पूर्व में वाटर कूलर लगवाने हेतु मंत्री जी को धन्यवाद दिया गया और साथ ही मंत्री जी ने 3 जून तक दुर्गा मंदिर रामनगर पर वाटर कूलर लगाने हेतु नगर आयुक्त वाराणसी को निर्देशित किया।
प्रमुख रूप से समाजसेवी अमित राय, अनुराग दुबे, कामता पांडेय, समाजसेवियों ने मंत्री जी का आभार जताया।