
शत प्रतिशत मतदान करेंगे, काशी का सम्मान करेंगे
वाराणसी गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में कमांडेंट 95 बटालियन के दिशा निर्देश में सी आर पी एफ 95 बटालियन एव़ं सृजन सामाजिक विकास न्यास द्वारा मुमुक्षु भवन में दन्डीस्वामी साधुजनों के साथ शत् प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाकर संगोष्ठी की गयी जिसमें पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण प्रमुख मुद्दा रहा जिसके मुख्य अतिथि 95. बटालियन के सहायक कमांडेंट ज्ञान रंजन राय, विशिष्ट अतिथि श्री सुधीर सिंह समाज सेवी एवं मदन राम चौरसिया जी थे, अध्यक्षता करते हुए सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी सभी को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए अपने जीवन शैली को भारतीय संस्कृति के अनुसार प्रकृति के करीब ही रखना होगा जैसे हमारे देश के साधु संत अपने को प्रकृति के सानिध्य में रखते हुए समाज का कल्याण करते हैं।
मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के ज्ञानरंजन राय सहायक कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सभी को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाकर देश प्राकृतिक चुनौतियों का सामना करते हुए अधिक से अधिक पौध लगाकर संरक्षित करना होगा, सृजन सामाजिक विकास न्यास के तकनीकी सलाहकार मदन राम चौरसिया जी ने सभी को पर्यावरण के विषय में जानकारी देते हुए,सभी के साथ पौधे भी लगवाए, समाज सेवी सुधीर सिंह ने सभी को जय श्री राम शत प्रतिशत मतदान करेंगे देश का सम्मान करेंगे का नारा लगवाकर दन्डीस्वामी साधुजनों के साथ मिलकर रैली निकलवाई साथ में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के टीम के साथ प्रवीण सिंह ने शत प्रतिशत मतदान एवं पौधरोपण में पूरा सहयोग किया। स्वच्छ काशी सुन्दर काशी हरित काशी।