
हर्षोल्लास के साथ गांँवों में मनाया गया ईद-ऊल-अजहा बकराईद का पर्व
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के विभिन्न गांँवों में स्थित मस्जिदों एवं ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के भाईयों ने सोमवार की सुबह 8 बजे तक बकरीद की नमाज सिद्दत् के साथ अदा की।
बादेनमाज़ एक दूसरे के गले मिल बकरीद की खुशियाँ मनाते हुये, एक दूसरे को ढेरसारी बधाईयांँ दी। वहीं क्षेत्र के मस्जिद कौवापुर, कैथी, रजवाड़ी, चौबेपुर, बनकट, नरपतपुर, डुबकियांँ, धौरहरा, हरिहरपुर, मुनारी, आदि गांँवों में स्थित मस्जिदों व ईदगाहों में मुस्लिम भाईयों ने सुबह ही नये-नये कपड़े ईत्र लगाकर मस्जिदों पर बकरीद नमाज़ अदा की।
उसके बाद एक दूसरे के गले मिल बकरीद पर्व की बधाईयांँ भी दी।मौलानाओं ने सादगी और मूल्क में अमन चैन शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की दुआएँ की। नमाज के समय मस्जिदों के इर्द गिर्द सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी चाक चौबंद रही।
तत्पश्चात अपने सामर्थ के अनुसार मुस्लिम भाईयों ने अपने-अपने घरों पर बकरों की कुर्बानी करतें हुये सेवईयांँ पीनें पीलानें की रश्म देर रात तक चलता रहा।