
नशा के विरुद्ध चलाया गया अभियान,दुकानदारों को दिया हिदायत
वाराणसी । कमिश्नरेट वाराणसी की बाल कल्याण एएचटीयू के द्वारा अभियान चला कर स्कूल कॉलेज के आसपास के दुकानों का जांच पड़ताल करते हुए दुकानदारों को सख्त लहजे में चेतावनी दिया की नाबालिक अथवा स्कूल के बच्चे को नशा सामग्री समान न बेचे अन्यथा विधिक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।
साथ ही साथ अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों के 100 गज की एरिया में दुकानदारों की चेकिंग करते हुए तम्बाकू प्रोडक्ट को हटवाना बैनर पोस्टर आदि हटवाना एवं मिनिमम ₹200 का चालान किया गया।इस अभियान में उप निरीक्षक अनिता चौहान,महिला हेड कांस्टेबल सीमा गौतम,कांस्टेबल हीरालाल यादव,कांस्टेबल शिशिर सिंह आदि लोग रहे।