
वेडज़ जोन साड़ी घर का मुख्य अतिथि नें फीता काटकर किया उद्घाटन
वाराणसी अर्दली बाजार तिराहे पर मुख्य अतिथि मंत्री रविंद्र जायसवाल, ने वेड्स जोन साड़ी घर का फीता काटकर किया उद्घाटन ।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालु गुरु), वाराणसी महापौर अशोक तिवारी, डॉक्टर आनंद चौबे,शासकीय अधिवक्ता गीता पासवान,दीपिका पटेल,अनुराधा चतुर्वेदी,नारायण चतुर्वेदी,विद्यावती चतुर्वेदी, मल्लिकार्जुन चतुर्वेदी,साधना तिवारी,आराधना चतुर्वेदी,आदि मौजूद रही ।
आराधना नें मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस शोरूम में बनारसी,टिशु ,सिल्क पेपर सिल्क,हैंडलूम साड़ी,डिजिटल सिल्क,आदि उचित दाम में उपलब्ध है!