
थाना कैण्ट पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोर आशीष कुमार मौर्या को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी गयी एक अदद मोटरसाइकिल बरामद
वाराणसी :- पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0 अ0 सं0-0272/2024 धारा 303 (2), 317 (2), 317(5) भा0 न्या0सं0 थाना कैंट से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्त आशीष कुमार मौर्या पुत्र भइया राम मौर्या निवासी ग्राम शिवराम चोलापुर वाराणसी को 15 जुलाई 2024 को डीएम कम्पाउण्ड के पीछे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गयी एक अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया | उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है |
पुलिस के द्वारा अभियुक्त आशीष कुमार मौर्या से पूछताछ करने पर बताया कि यह गाड़ी मैंने अपने साथी तथा उसके भाई के साथ मिलकर मिंट हाउस कालोनी नदेसर वाराणसी से लगभग एक हफ्ते पहले चुरायी थी जिसे यहा खड़े होकर बेचने के लिए ले जाने की फिराक में था कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया |
अभियुक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी करने में उ0नि0 सूर्य प्रकाश पाण्डेय थाना कैण्ट, प्र0उ0नि0 अंकित कुलश्रेष्ठ, का0 सचिन मिश्रा,का0 नागेन्द्र कुमार,का0 अजीत कुमार सहित कैण्ट थाने की पुलिस टीम शामिल रही ||