
अग्रवाल धर्मशाला के जीर्णोद्धार में पुनीत एवं मोहित अग्रवाल का मिला सहयोग
वाराणसी :- श्री काशी अग्रवाल समाज के आसभैरव नीचीबाग स्थित अग्रवाल भवन धर्मशाला का नवनिर्माण का कार्य तेजी के साथ प्रगति पर अग्रसर है जिसमें अग्रबन्धुओं नें तनमनधन से जीर्णोद्धार को पूर्ण करने में जुटे हुए हैं जीर्णोद्धार योजना के अंतर्गत स्वरुप परिवर्तन में समाज के सम्मानित दानदाताओं नें बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है जिसकी जितनी सराहना की जाय कम है।
इसी क्रम में अत्यंत मुझे एक और सहयोग पुनीत अग्रवाल और मोहित अग्रवाल से उनके माता-पिता स्व.पुरुषोत्तम दास अग्रवाल एवं माया अग्रवाल की पूर्ण स्मृति में प्राप्त हुआ | श्री काशी अग्रवाल समाज पूरे परिवार को बहुत – बहुत धन्यवाद और साधुवाद देता है यह सहयोग काशी अग्रवाल समाज के नव निर्माण में स्मरणीय रहेगा |
उक्त बातें श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरेकृष्ण ज्वेलर्स’ नें सहयोग के लिए दोनों भाइयों एवं परिवार जनों के प्रति आभार जताया एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा |
धर्मशाला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ‘आरके मार्बल’ मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल सलिल अग्रवाल आमोद अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों नें इस सहयोग के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी ||