
सी वी ओ ने पशु चिकित्सालय व गौ आश्रय का किया औचक निरीक्षण
चौबेपुर (वाराणसी) स्थानीय क्षेत्र के चिरईगांव पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने रविवार को सी. वी. ओ. डॉक्टर वी. पी. पाठक ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया वहां मौजूद अभिलेख पूर्ण पाए गए एवं साफ सफाई की प्रशंसा की तत्पश्चात् पशु चिकित्सयक डॉक्टर आर. ए. चौधरी के साथ गौ आश्रय सिवों स्थल का निरीक्षण किया वहां मौजूद केयरटेकर रामविलास यादव को निर्देश दिए कि पशुओं समय-समय से चारा खिलाए तत्पश्चात निर्माणधीन पशु चिकित्सालय चांदपुर का निरीक्षण कर अपूर्ण कार्य दो सप्ताह तक पूर्ण करने निर्देश दिए वही दो सप्ताह के अन्दर पशु चिकित्सालय को क्रियान्वित के निर्देशित किया तथा एफ.एम.डी .टीकाकरण का निरीक्षण करने के लिए ग्राम छितौना, पिपरी ,खानपुर में पहुंचे मौके पर फार्मासिस्ट अंश पांडेय, डॉक्टर सुधांशु सिंह ,प्रशांत त्रिपाठी, दुर्गेश सिंह, सतीश सिंह धनंजय मिश्रा, राजन सिंह आदि लोग मौजूद रहे