
गुरु पूर्णिमा पर परानापुर दलदेव नगर अखाड़े पर पहलवानों नें किया गुरु की पूजा
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के परानापुर गाँव स्थित बलदेव नगर अखाड़े पर गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की पूजा पहलवानों नें किया। वहीं अपना गुरु मानते हुये, संतराम यादव को साफा बाँधकर अंगवस्त्र पहलवानों नें भेट किया।इस मौकेपर स्व. सोमन पहलवान को पहलवानों नें उनकी फोटो को माला अर्पण करते हुये श्रद्धा के साथ नमन् किया।
साथ ही संतराम यादव उस्ताद नें बताया कि गुरुब्रह्मा, गुरुविष्णुः गुरुद्रेवों, महेश्वरः गुरु साक्षात परब्रम्ह तस्मैः श्रीगुरवेः नमः की गूंँज समाज में चारों ओर खुशहाली की कामनां की सृष्टि की उतपत्ति स्थिति एवं संहार के अधिपति सकल ब्रहमांड के उपासक देवाधिदेव महादेव हैं।
जो स्वयं ही ब्रह्मा श्री विष्णु, और महेश्वर है, इस लिये गुरु की पूजा की जाती है। इस मौकेपर बलदेव नगर अखाड़े, पर कुश्ती की आजमाईश भी किये गये। इस मौकेपर क्षेत्र के पहलवान, व ग्रामवासी लोग उपस्थित रहे।