
अभ्युदय सेवा समिति ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं
वाराणसी (फूलपुर):– 15 अगस्त के सुअवसर पर अभ्युदय सेवा समिति के कार्यालय पर फिल्म अभिनेता एवं डायरेक्टर धीरज पंडित द्वारा ध्वजरोहण किया गया | आजादी के इस अवसर पर रक्तदान दाताओ नीलेश सिंह, विकास तिवारी, सतीश सिंह, दिप्पू सिंह, आंनद मिश्रा, देवेंद्र सिंह, दिपक मिश्रा, शैलेश वर्मा, राहुल सोनी, बीआर फिल्म इवेंट सॉल्यूशंस के संस्थापक बिपिन राय, अरविंद सिंह, सुजीत सेठ एवं नितिन अग्रहरी को सम्मानित किया गया |
ध्वजरोहण कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे धीरज पंडित विशिष्ट अथिति फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह,सिंटू पाण्डेय, सुनिल पाल, विशाल गुप्ता, अमिताभ दुबे एवं संचालक की कमान धन्यजय सिंह ने सभाली ||