
इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी साऊथ के सदस्यायों ने गोद लिए स्कूल मे किया झन्डा रोहण, हर्षोल्लास से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस।
वाराणसी :- इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी साऊथ के सभी सदस्यायों ने देश के 78वां स्वतंत्रता दिवस आदित्यनगर मे गोद लिए हुए स्कूल मे झन्डा रोहण करके हर्षोल्लास से मनाया क्लब के सभी सदस्यो ने मिलकर बच्चों को बिस्कुट, टाफी, मिठाई बाँटा |
क्लब की अध्यक्षा खुशबू जयसवाल सचिव देवश्री, बीना गुप्ता, विनीता शर्मा, रक्षा मल्हौत्रा आदि समस्यायें उपस्थित थीं |