
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के नटवाबीर ब्रम्हबाबा स्थित शुक्रवार की देर शाम़ पिकअप और मोपेड की आमनें-सामनें जबरदस्त टक्कर हो गयी।
वहीं मोपेड पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता हैकी पिकपक वाहन गाजीपुर से वाराणसी जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे मोपेड सवार तीन युवकों की मोपेड व पिकअप की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी।
जिससे मोपेड पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौकेपर पहुंँचे कैथी चौकी इंचार्ज संजय राय नें ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिये पंडित दीनदयाल अस्पताल भेजा। तीनों पेशे से हलवाई बताये गये। और कहीं दूर खाना बनाने जा रहे थे।
घायलों की पहचान पप्पू निषाद उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामबली निषाद पिंटू निषाद उम्र 40 वर्ष पुत्र जमुना निषाद् ग्राम बरबटी थाना चंदवक जौनपुर के मूल निवासी के रूप मे हुयी। जबकि तीसरे गम्भीर रूप से घायल का डिटेल नहीं मिल पाया। जानकारी के अनुसार अस्पताल मे इलाज के दौरान पप्पू निषाद की मौत हो गयी।