
श्रावण मास के पांचवे सोमवार को मार्कंडेय महादेव में जलाभिषेक कर बहनों ने भाई के लिए किया मंगल कामना
चौबेपुर (वाराणसी) कैथी में श्रावण मास के पांचवें सोमवार रक्षाबंधन के पर्व पर शिव भक्तों, कांवरियों वह महिलाओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक कर मंगल कामना का मंगा आशीर्वाद। मारकंडेय महादेव में पांचवें सोमवार को भोर से ही लंबी कतार लग गई हर हर महादेव के नारों से मंदिर प्रांगण गूंजायमान हो उठा। श्रावण मास के पांचवें सोमवार को सुबह से भद्रा होने के कारण महिलाओं की लंबी कतार लगी रही ।
जिन्होंने बाबा को जलाभिषेक कर अपने भाइयों के एवं अपने परिवार जनों के कल्याण के लिए मंगल कामना किया। वहीं मार्कण्डेय महादेव मंदिर में कई जिलों से बलिया जौनपुर आजमगढ़ गाजीपुर चंदौली से श्रद्धालु आए और गंगा स्नान करके बाबा को जलाभिषेक किया।
मार्कण्डेय महादेव मंदिर में करीब 1लाख के पार श्रद्धालु आए और बाबा मारकंडे महादेव जी का दर्शन पूजन किया। बाबा मारकंडे महादेव जी का दर्शन के लिए मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगी घंटो तक इंतजार करने के बाद तब कहीं जाकर बाबा मार्कंडेय महादेव जी का जलाभिषेक व दर्शन हुआ। दर्शन पाकर श्रद्धालु उत्साहित नजर आए। श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव का नारा भी लगाया।
वही प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने कहा कि प्रशासन ने घाटों से लेकर मंदिर के अंदर, बाहर व सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे से चौकसी बनाए हुए रहे। श्रावण मास और रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए मंदिर में ज्यादा भीड़ भाड़ होगी इसी के मद्देनजर को देखते हुए फोर्स बढ़ा दी गई है। वहीं क्षेत्र के महाकालेश्वर मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ महादेव का दिव्य श्रृंगार व भंडारे का आयोजन किया गया है।