
अशोकपुरम कालोनी के निवासियों ने कहा कुछ दबँग लोगों ने दबंगई के साथ आम रास्ता को किया बंद कालोनीवासी परेशान |
वाराणसी :- वाराणसी मे शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसही अशोक पुरम कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से जमीन खरीदकर निवास कर रहे लोगो ने गुरुवार की शाम बताया की यहां कुछ दबंग लोगों के द्वारा आम रास्ता को बंद कर रहे थे जिसका हमलोगो के द्वारा विरोध किया गया की यह रास्ता सामूहिक है।
आपलोग रास्ता क्यूँ बंद कर रहे है इतना बोलने के बाद उन लोगों के द्वारा कहासुनी हुई उसके बाद दबंगई के साथ कानून की धज्जियां उड़ाते हुए इन दबंगो के द्वारा मारपीट कर आम रास्ता को रोककर बंद कर दिया गया विरोध करने के बाद ज़ब हमलोगों ने आम रास्ता को बंद करने एवं मारपीट की सूचना शिवपुर पुलिस को दिया तो सूचना देने के कुछ समय बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची जिसके बाद हमलोगों की मदद करने के बजाय पुलिस बिपक्ष का साथ दिया |
मुख्य रूप से अजीत विश्वकर्मा, रमाकांत यादव,अमित सिंह,पीके श्रीवास्तव,प्रेम शंकर गौड,अखिलेश विश्वकर्मा,नीलू विश्वकर्मा,मनोज श्रीवास्तव,रामजन्म प्रजापति,संतोष प्रजापति,प्रवीण सिंह,अखिलेश सिंह, मुकेश सिंह,अमित श्रीवास्तव सहित अशोक पुरम कॉलोनी के निवासी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे |