
वाराणसी प्रगतिशील फल सब्जी व्यवसायी समिति के द्वारा संगठन मंत्री स्वर्गीय नारायण सोनकर को दी गयी श्रद्धांजलि।
वाराणसी :- पहड़िया फल सब्जी मंडी परिसर में वाराणसी प्रगतिशील फल सब्जी व्यवसायी समिति के द्वारा संगठन मंत्री स्वर्गीय नारायण सोनकर को दी गयी श्रद्धांजलि | श्रधांजलि सभा में पहड़िया मंडी के सभी व्यापारियों ने आकर स्वर्गीय नारायण सोनकर के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें दी श्रधांजलि और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा |
व्यापारियों ने उनके द्वारा किये हुए अच्छे कार्यों को याद किया जिसके बाद सभी लोगों के द्वारा रिक्त पड़े संगठन मंत्री के पद पर किसे बैठाया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया | समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया की संगठन मंत्री के पद पर राहुल सोनकर का नाम का प्रस्ताव रखा गया है जिसे समिति के द्वारा आगे स्वीकार करने के बाद पद ग्रहण कराया जाएगा |
श्रधांजलि सभा में मंडी समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनकर,मण्डी के डिप्टी डायरेक्टर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दसरथ यादव, विजय सिंह,उपाध्यक्ष मो.इकराम,महामंत्री ताज मोहम्मद, मंत्री संतोष सिंह,संगठन मंत्री नरायन सोनकर,क़ानून मंत्री गुलजार अहमद,कोषाध्यक्ष भैयालाल सोनकर,सह कोषाध्यक्ष इरफ़ान अहमद,आय व्यय निरीक्षक दिनेश सोनकर,सूचना मंत्री दिलीप सोनकर,कार्यक्रम मंत्री नन्द लाल सोनकर, बृजेश सोनकर,संतोष सोनकर (आढ़ती ),मनोज सोनकर, ग्राम प्रधान सुनील कुमार,दीपू कुमार,इंद्रजीत शर्मा व्यवसायी सहित इत्यादि मंडी समिति के गद्दीदार उपस्थित रहे |