
ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में चार द्विसीय सी.बी.एस.ई ईस्ट जोन जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का दूसरा दिन रहा शानदार
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के जाल्हुपुर सिरिस्ती स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में खेले जा रहे, सी.बी.एस.ई ईस्ट जोन जूडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन डॉ. आर. बी. सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ. नीलम सिंह, के साथ राजेंद्र शर्मा (टूर्नामेंट डायरेक्टर) संजय गुप्ता (इंटरनेशनल रेफरी) राजेश भारद्वाज (नेशनल रेफरी) व विद्यालय के निदेशक सिद्धार्थ गौतम सिंह, सह-निदेशक राज विजेंद्र सिंह उप-निदेशिका श्रीमती दिशा सिंह, सुप्रिया सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य, श्रीमती प्रतिभा सिंह आदि मौकेपर उपस्थिति रही।
वहीं ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में चल रहे चार द्विसीय सी.बी.एस.ई ईस्ट ज़ोन जूड़ो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं ने पहले दिन 130 व आज दूसरे दिन की प्रतियोगिता में 180 वर्ग के अंडर- 11 (आयु व भार) वर्ग के बालक वर्ग की टीमों नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लंच के बाद अंडर 14 के बालक और बालिकाओं के (भार व आयु वर्ग) के अनुसार चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।बालक और बालिकाओं की प्रतियोगिताएं क्रमानुसार जारी है
आज के खेल का परिणाम इस प्रकार शानदार रहा। अंडर -11 बालक वर्ग -25kg समर उपाध्याय, कुमार रुद्राक्ष,अंडर-11 बालक वर्ग-30 kg अंशु कुमार,अक्षय अंकित, अंडर-11 बालक वर्ग -35 kg तैयब खान, उल्लास रंजन, अंडर-11 बालक वर्ग-40 kg
अखिल कुमार, आयुष पटेल, अंडर-11 बालिका वर्ग-25 kg
आराध्या शर्मा, अक्षिता यादव, अंडर-11 बालिका वर्ग-30 kg
आराध्या शंकर, सृष्टि चौहान, अंडर-11 बालिका वर्ग-35 kg
काव्या सिंह, नंदिनी यादव, अंडर-11 बालिका वर्ग-40 kg
कलयानी, जया आदि बच्चों नें फाइनल में अपनीं जगह बनाई।