
श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल, चोलापुर की छात्राएं जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप 2024 के लिए प्रदेश टीम में चयनित
वाराणसी – मध्य प्रदेश में 23 से 26 सितंबर 2024 तक आयोजित 49वीं जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप के लिए श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल, चोलापुर की तीन प्रतिभाशाली छात्राएं – वैशाली वर्मा, अंशू यादव और रौनक सिंह – का चयन प्रदेश की बालिका वर्ग टीम में हुआ है।इस गौरवपूर्ण चयन से विद्यालय और पूरे चोलापुर में इस सफलता पर हर्ष का माहौल है। ये छात्राएं 21 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश कैरम टीम के साथ बनारस से बुंदेलखंड एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना होंगी।विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह जी, सहायक निदेशिका दिव्या सिंह जी सहित सभी शिक्षकों ने इन छात्राओं को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वैजनाथ सिंह जी ने भी इस सफलता के लिए विद्यालय को बधाई दी है।