
भगवती महालक्ष्मी माता का विशेष मोरपंखी शृंगार राष्ट्र के सुख समृद्धि व विश्व पर हुआ
वाराणसी। काशी के लक्सा मेला में शुमार भगवती महालक्ष्मी माता का सोरहिया मेला के 9 वे दिन बुधवार को किया गया। भगवती महालक्ष्मी माता का विशेष मोरपंखी शृंगार आज शृंगार राष्ट्र के सुख समृद्धि व विश्व के कल्याण के कमाना से किया गया भगवती का विशेष शृंगार महंत अवशेष पांडेय (कल्लू महाराज) ने किया। लोगों को बताए कि जो भी भक्त सोराहिया मेला में महालक्ष्मी माता का शृंगार पूजा दर्शन करता है।भगवती उनके सभी मनोरथ सिद्ध करती है और माँ की विशेष कृपा होती है।