
ग्राम सभा मुनारी में स्वच्छता पखवाड़े के तहत चला अभियान
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम सभा मुनारी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ भारत मिशन, को लेकर विकास खण्ड चोलापुर अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी आनंदशील अम्बेडकर व सफाई कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
साथ ही बताया गया कि स्वच्छता के प्रति हम़ सभी को जागरूक होनां पड़ेगा। और हर व्यक्ति को स्वच्छता को लेकर अपनें कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। तभी स्वच्छ भारत स्व्स्थ्य भारत हो पायेगा ये हम़ सभी की जिम्मेवारी बनती है, अपनीं-अपनीं दुकानों के सामनें डिस्टबिन रखे, और साफ-सफाई के लिये दूसरे को भी प्रेणित करें, इसकी शुरुआत श्री विंध्यवासिनी उपाध्याय पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी की उपस्थिति एवं सहयोग के साथ की गयी।
इस कार्यक्रम में ग्राम सचिव आनंदशील अम्बेडकर, व सफाई कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे। इस स्वच्छता को लेकर स्थानीय लोगों नें सराहनीय कार्य बताते हुये जमकर तारीफ की।