
सेल्फ डिफेंस छात्राओं का मुख्य हथियार है-स्वाति पाण्डेय
दानगंज क्षेत्र के उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल ढेरही में मिशन शक्ति के अंतर्गत चोलापुर थानें कि महिला दरोगा ने छात्राओं को बेड टच-गुड टचॅ, गद्दे कमेण्ट और धरेलू हिंसा की जानकारी दी गयी। तथा बचाव के उपाय भी बताया। स्वाति पाण्डेय नें सेल्फ डिफेंस छात्राओं का मुख्य हथियार है असमाजिक तत्वों से बचने के लिये है ।
दरोगा स्वाति पाण्डेय के अनुसार छात्राओ को जुडो, कराटे, मार्शल आर्ट जैसे सेल्फ डिफेंस जरूर सिखना चाहिये। जिससे वह आत्मरक्षा कर सके। छात्राओं को महिला उत्पीड़न, धरेलू हिसा और कानूनी मदद की जानकारी भी दी है । इस अवसर पर सध्या जायसवाल, सुमन,रिकू प्रजापति, तिप्ती मिश्रा, पणीन निशाद, विनीता शमाॅ, स्नेहा यादव और विधालय की प्रधानाचार्य सीमा सिह आदि छात्रायें मौकेपर उपस्थित रहीं।