
कौवापुर प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के तहत बच्चों को दिलाई सपथ
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम सभा कौवापुर प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ भारत मिशन, को लेकर कौवापुर ग्राम प्रधान नीरज पाल नें बच्चों को साफ-सफाई के बारें पूर्ण जानकारी देते हुये, बच्चों को सपथ भी दिलाया।
उनको बताया गया कि हर एक बच्चा अपनें घर पर जाकर साफ-सफाई रखेंगें, और आस-पास गंदगी होनें वाले जगहों को चिन्हित कर अपनें गारजियन व ग्राम प्रधान को सूचनां देंगें। स्वच्छता के प्रति हम़ सभी को जागरूक होनां पड़ेगा। और हर व्यक्ति को स्वच्छता को लेकर अपनें कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। तभी स्वच्छ भारत स्व्स्थ्य भारत हो पायेगा ये हम़ सभी की जिम्मेवारी बनती है। साथ ही सारे बच्चों को साफ-सफाई के बारें प्रेणित भी किया गया।
इस मौकेपर ग्राम प्रधान कौवापुर नीरज पाल, प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह, सहायक अध्यापक रितेश सिंह, सुमन, तेज बहादुर, शेख मोहम्मद अजगर, पंचायत सहायक शिव प्रकाश मौर्य जंग बहादुर आदि स्टाफगण वा छात्र-छात्राएं मौकेपर मौजूद रहे।