
अग्रवाल युवा संघ ने समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए विभूतियों को समाज रत्न” से किया सम्मानित।
(रिपोर्ट:संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- अग्रवाल युवा संघ द्वारा बीएल डब्लू रोड पर स्थित होटल इलिगेंस में समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु समाज के विशिष्ट विभूतियां दीपक अग्रवाल,पूर्व लायन गवर्नर,संतोष अग्रवाल हरे कृष्ण ज्वेलर्स, धर्मेंद्र गोयल राजेंद्र मोहन शाह,शशांक अग्रवाल “गच्चू”,आलोक साह,सचि कुमार साह,संतोष अग्रवाल आढत वाले, पवन अग्रवाल,संजय अग्रवाल,कृष्ण दास अग्रवाल पारल एवं प्रखर श्रीवास्तव को “समाज रत्न” द्वारा सम्मानित किया गया |
उक्त अवसर पर फैशन शो का जबरदस्त आयोजन किया गया इसमें 16 महिलाओं ने भाग लिया,रैम्प पर सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया | फैशन शो ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दीपक अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज में एक से एक रत्न है जिन्होंने समाज सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में अत्यधिक कार्य किए हैं आज उनमे से अनमोल रत्नो को सम्मानित करके हम सभी गौरन्वित हैं उन्होंने कहा कि फैशन शो के द्वारा कलाओं का प्रदर्शन होने से उनकी कला का परिचय होता है और उससे महिलाओं में नए उत्साह का संचार होता है |
समापन समारोह के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र गोयल द्वारा फैशन शो में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए और पुरस्कृत भागीदार को सम्मानित किया।
प्रारंभ में अध्यक्ष,अग्रवाल युवा संघ सौरभ अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया |
बुगी बुगी की शालिनी श्रीवास्तव ने फैशन शो का आयोजन किया | गुंजन अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल की द्वारा समारोह में अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभाई ||