
सिगरेट ना देने पर दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
वाराणसी ज़िले के चौबेपुर क्षेत्र के बिरनाथीपुर गाव में १२ सितम्बर को शारदा यादव की निर्मम हत्या कर फरार आरोपी की तलास में जुटी पुलिस टीम को सर्विलांस का लोकेशन चोलापुर में मिलने पर वाराणसी प्रभारी मनीष मिश्रा की टीम बदमाश का पीछा करते चोलापुर पहुंची।
वहीं सूचना पर पहुंची चोलापुर और चौबेपुर पुलिस ने बेला रोड के पास घेरा बंदी करदी, पीछा कर रही एसओजी और चोलापुर और चौबेपुर पुलिस से खुद को घिरा देखकर बदमाश संदीप यादव ने चलाई गोलियां, जवाबी 3 राउंड फायरिंग में पुलिस की एक गोली बदमाश संदीप यादव के पैर में लगी।
गोली लगने से हुआ घायल, संदीप यादव को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उसे चिकित्सा हेतु अस्पताल ले गई। घायल बदमाश संदीप यादव के खिलाफ पहले से भी एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी वरूणा सरवणन टी और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे है।वहीं मुठभेड़ में एसओजी के साथ चोलापुर एवं चौबेपुर पुलिस शामिल रही।वहीं बदमाश संदीप यादव से तमंचा, बाईक एवं मोबाइल बरामद हुआ।