
एक नवम्बर को गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियो को लेकर गोवर्धन पूजा समिति की हुई बैठक।
(संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- सोनातालाब पंचक्रोशी स्थित सेन्ट फ्रासिंस जेवियर्स स्कूल में 20 अक्टूबर रविवार को गोवर्धन पूजा समिति की एक आवश्यक बैठक आहुत की गई थी जिसकी अध्यक्षता पूजा समिति अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू ने की | मुख्य अतिथि अखिल भारतीय भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट रहे |
बैठक में शोभायात्रा के सुचारु रूप से संचालन के रास्ते से जगह -जगह बनने वाले स्वागत द्वार जगह -जगह लोगो द्वारा जलपान व खीर वितरण पर लोगो ने अपने सुझाव दिए तथा जनसभा स्थल पर भी सुचारु रूप से कार्यक्रम पर लोगों ने सुझाव दिया | मुख्य अतिथि यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव एड ने गोवर्धन पूजनोत्सव मे यादव महासभा की सभी जिला इकाइयो का भरपुर सहयोग का वादा किया |
पूजा समिति अध्यक्ष विनोद यादव ने भरपुर सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद दिया तथा एक नवम्बर शुक्रवार के लिए सभी को आमंत्रित किया | बैठक की संचालन राजाराम यादव पूर्व एसडीएम ने किया सहयोग पारसनाथ यादव महामंत्री गोवर्धन पूजा समिति ने किया |
बैठक में मुख्य रूप से भाला यादव, कैलाश यादव,अशोक यादव, रामलोचन सिंह यादव पूर्व एडीएम भीम यादव, मुत्रा लाल यादव एडवोकेट, रामधारी यादव, धनजंय यादव, जीतेन्द्र यादव, जय प्रकाश यादव, अजय यादव अज्जु, विनय यादव, गोपाल यादव, राजेश अहीर, भारत भूषण यादव, गाजीपुर से रमेश यादव, जय हिन्द पहलवान समेत सैकड़ो सहयोगी पदाधिकारी उपस्थित रहे | धन्यवाद ज्ञापन आयोजक शिववचन यादव,शिव अधार यादव ने किया |