
वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र में बीती रात सम्पूर्णानन्द मार्ग पर दो बाइको की आमने – सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना में घायल बाइक चालक युवक को स्थानीय पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं उपचार के दौरान चौकाघाट निवासी युवक की मौत हो गई। जिसके बाद दुर्घटना से आक्रोशित मामले में परिजनों ने चक्का जाम कर दिया है। हालांकि इस मामले में चेतगंज थाने में 304A व 279 के तहत मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं बाइक चालक की मौत को लेकर परिजनों के द्वारा किए गए चक्का जाम को जैतपुरा और चेतगंज पुलिस मौके पर पहुंच परिजनों को समझाने और जाम छुड़ाने में जुट गए। जानकारी के अनुसार मृतक सन्तोष कुमार हरिजन बस्ती ढेल वरिया निवासी है।
परिजनों का आरोप है कि जुआ खेलने के दौरान पैसा जितने पर साथ जुआ खेल रहे युवकों ने पैसा हड़ पने की नीयत से उसे कोई नशीला पेय पदार्थ पिला दिया और उसका पैसा हड़प करने के लिये दुर्घटना का रूप देने की साजिश रची। हालांकि चेतगंज पुलिस ने बीती देर रात्रि ही मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में ले रखा है।