
वाराणसी घाट संध्या के अंतर्गत विशेष काशी सांसद महोत्सव के विशिष्ट चरण में अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस के संयोजन में दिनांक 14/11/2023 को बाल दिवस के अवसर पर अनुनाद स्कूल ऑफ म्यूजिक की तरफ से तबला वादन प्रस्तुत किया गया।जिसमें प्रथम प्रस्तुति में – अद्वैत मिश्रा, पार्थ, सौमेंदु, वरद, श्रेयान शाह, ओजस रमन, धवल शुक्ला, प्रचेत अभिज्ञान, अरिहान पाठक, अक्षित, अनुभव तीन ताल में दो कायदा समूह में प्रस्तुत किया।
द्वितीय प्रस्तुति में सिद्धांत सिंह, अथर्व जायसवाल एवम अर्जुन खंडेलवाल ने तीन ताल में पेशकार कायदा, पेशकश रेला एवम टुकड़े प्रस्तुत कर दर्शकों के हृदय को आनंद विभोर किया। कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया । सीमा केसरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया।
समस्त कलाकारो को प्रमाण पत्र सुबह ए बनारस की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती मंजू मिश्रा, शाश्वत मिश्रा(उप संपादक दैनिक जागरण), डॉ अमृता( पुस्तकालय अध्यक्ष महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ), श्री अभय श्रीवास्तव, श्री विनय तिवारी, श्रीमती मीना सिंह, श्रीमती निधि केशरी, श्रीमती पुनिता सिंह, श्री अजय कुशवाहा, डॉ उत्कर्ष केसरी, श्री ए सी सिंह, श्री अंकित सिंह जी ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन सुबह ए बनारस के उपाध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा जी ने दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।