एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के डिप्टी कमान्डेंट रामभवन सिंह ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विषम परिस्थितिकी में होने वाली रेल दुर्घटनाओं में राहत और बचाव की त्वरित कार्यवाही कर अधिकतम जीवन बचाने की प्रक्रिया से कराया अवगत

दुर्घटना साईट पर पहुंचने में लगने वाले समय को कम करना होगा तभी अधिकतम राहत पहुंचाई जा सकती है – राजेश कुमार सिंह।

 

(संतोष कुमार सिंह)

वाराणसी : मंडल कार्यालय के  भारतेन्दु सभा कक्ष में 23 अक्टूबर 2024 बुधवार को संरक्षा बैठक का आयोजन किया गया | इस बैठक में वाराणसी मंडल पर मॉक ड्रिल एक्सरसाइज करके त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र की जांच करने और प्रतिकूल परिस्थितियों में बचाव कार्यवाही को परखने तथा हितधारकों के बीच समन्वय बनाने एवं उपचारात्मक उपाय करके  संसाधनों की दक्षता की जाँच करने के उद्देश्य से बनारस कोचिंग डिपो यार्ड की सिक लाइन में एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के साथ 24 अक्टूबर 2024 गुरुवार को फुल स्केल मॉक ड्रिल करने की योजना बनाई गई |

इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) आर एल यादव,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आ.जे.चौधुरी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बालेन्द्र पाल,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) अनिल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(TRD) आर एन सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर मुक्ता सिंह,बनारस कोचिंग डिपो अधिकारी विनीत रंजन ,सहायक संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल एस के तितियाल, मंडल चिकित्साधिकारी डा आशीष गुप्ता,एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के डिप्टी कमान्डेंट रामभवन सिंह,निरीक्षक सभाजीत यादव ,प्रवीन उपाध्याय,धीरेन्द्र प्रताप सिंह,बलराम सिंह समेत वारणसी मंडल के संरक्षा विभाग से सभी पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे |

इस बैठक में एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के डिप्टी कमान्डेंट रामभवन सिंह ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विषम परिस्थितिकी में होने वाली रेल दुर्घटनाओं जैसे ब्रिज ,सुरंग,नदी के पुल पर होने वाले डिरेलमेंट,टकराव अथवा आग लगने ,भूकम्प या बाढ़ के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में क्विक रिस्पोंस कर घटना के प्रभाव को कम करने,राहत और बचाव की त्वरित कार्यवाही कर अधिकतम जीवन बचाने की प्रक्रिया से अवगत कराया इसका साथ ही उन्होंने रेलवे अधिकारियों से त्वरित कार्यवाही करने और अधिकतम जीवन बचाने के लिए किया जाने वाले उपायों के संदर्भ में सुझाव आमंत्रित किये |

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) आर एल यादव एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह ने रेलवे से सम्बंधित पूर्व दुर्घटनाओं का उदाहरण देते हुए बताया की दुर्घटना साईट पर पहुंचने में लगने वाले समय को कम करना होगा तभी अधिकतम राहत पहुंचाई जा सकती है | प्रायः दुर्घटना के समय स्थानीय नागरिकों द्वारा जो मदद पीड़ितों को प्राप्त होती है वह बहुत सहायक सिद्ध होती है अतः दुर्घटना बाहुल्य इलाकों में रेलवे लाइनों एवं स्टेशनों के करीब के क्षेत्रीय नागरिकों भी आपदा प्रबंधन हेतु प्रशिक्षित करना बहुत लाभप्रद होगा | इस अवसर पर अन्य अधिकारियों ने भी अपने- अपने अनुभव साझा करते हुए प्रैक्टिकल सुझाव दिए |

इस बैठक में एनडीआरएफ टीम के साथ बनारस कोचिंग डिपो की सिक लाइन में मॉक ड्रिल के दौरान ट्रेन दुर्घटना पर एक परिदृश्य तैयार करने की योजना बनाई गई जिसमें एक ट्रेन हादसे के दौरान कुछ यात्री अंदर फंस जाने के दौरान इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को घटना के बारे में सूचित करने | एनडीआरएफ के नियंत्रण कक्ष और सभी संबंधित हितधारकों को आपात प्रतिक्रिया के लिए सूचित किये जाने एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले सतही पीड़ितों को प्रथम उत्तरदाताओं द्वारा सुरक्षित निकालने |

घटना स्थल पर पहुंचने से लेकर एनडीआरएफ की टीम द्वारा प्रारंभिक आकलन और ऑपरेशन का बेस,कमांड पोस्ट,मेडिकल पोस्ट, कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए जाने टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने और कटिंग टूल्स और उपकरणों का इस्तेमाल कर ट्रेन के डिब्बों में अनुलंब और क्षैतिज कटिंग कर गंभीर रूप से फंसे पीड़ितों को विभिन्न रस्सी बचाव तकनीक के माध्यम से घायलों को बचाने का अभ्यास किये जाने का प्रस्ताव बनाया गया | इसी के अंतर्गत  मेडिकल एजेंसियों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के तथा पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास भी किया जाएगा |

इस पूरे अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम के दिशा-निर्देशों पर जोर दिया जाएगा और इसका पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा ||

 

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे