
अज्ञात युवती की ट्रेन चपेट में आने से दर्दनाक मौत
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के बहादुरपुर गांँव स्थित कादीपुर रेलवे स्टेशन से उत्तर सौ मीटर की दूरी पर रविवार की सुबह 10 बजे के करीब काशी एक्सप्रेस से अज्ञात युवती उम्र 20 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आनें से दर्दनाक मौत हो गयी। मौकेपर पहुँची जी आर.पी पुलिस नें शव को अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।