
ब्रह्मराष्ट्र एकम द्वारा 4 राष्ट्रीय सनातन अधिवेशन का आयोजन
(विवेक राय)
वाराणसी। ब्रह्मराष्ट्र एकम द्वारा 4 राष्ट्रीय सनातन अधिवेशन का आयोजन नीलांचल पर्वत स्तिथ माँ कामाख्या के धाम में आयोजित हुआ। जिसमें काशी से अवशेष पांडेय (कल्लू महराज) ने सनातन धर्म पर अपनी बात को रखा जिसमें सनातन का अर्थ बताते हुए कहा जो शाश्वत है वो सनातन है शाश्वत का अर्थ होता है सदा बना रहने वाला जिसका न कोई आदि है और न अंत जो अनंत है वही सनातन है अपनी बात रखते हुए कल्लू महराज ने कहा की आज समय आ गया है जब हम सब हिंदू को एक होना जरूरी हो गया है।