चाइनीस मांझे से जख्मी पीड़ित के आवास पहुंची सुनीता सोनी जाना हाल।

चाइनीस मांझे से जख्मी पीड़ित के आवास पहुंची सुनीता सोनी जाना हाल।

 

(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिँह)

वाराणसी :- वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित हुकूलगंज निवासी विवेक विश्वकर्मा से मिलने उनके आवास पहुंची जिनका कुछ दिन पहले चाइनीस मांझे से जख्मी हो गए थे उनसे मिलकर पता चला उन्हें चाइनीस मांझे के चपेट में वह आ गए थे जिसमें उनका गला कट गया था और 17 टांके लगे हैं वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी का कहना है कुछ खास अफसर जैसे मकर संक्रांति पर पतंग बाजी का शौक लोगों के सिर चढ़कर बोलता है हमारे देश में पतंग उड़ाने की परंपरा रही है और यह परंपरा आज भी कायम है किंतु लोगों का यह शौक तब जानलेवा बन जाता है जब पतंग के शौकीन एक दूसरे की पतंग काटने के लिए चीनी मंजे का इस्तेमाल करते हैं |

 

चीनी माझा पतंग की वह डोर है जो इतनी खतरनाक है कि किसी भी इंसान का गला तक काट सकती है और इस उसे व्यक्ति की दर्दनाक मौत भी हो सकती है यह चाइनीस मांझा खंजर से भी ज्यादा तेज धार का होता है पल भर में लोगों को अपना शिकार बना लेता है इसीलिए अब इसे मौत की डोर कहा जाने लगा है जगह-जगह बिकने वाला मौत का यह मान्य जहां पतंग बाजू के लिए खुशी लेकर आता है वही यह राहगीरों का दुश्मन है ऐसा दुश्मन जो किसी राहगीर को दिखाई नहीं देता खास अवसरों पर पतंग बाजी के लिए इसका खूब प्रयोग किया जाता है |

 

पतंग उड़ाने वाले अक्सर मजबूत धागे वाले मजे खरीदने हैं ताकि कोई उनकी पतंग को काट ना सके आसमान में तो उनकी पतंग को ऐसी कोई काट नहीं पता लेकिन उनकी यह डोर लोगों के गले जरूर काट देती है चाइनीस मांझा दिल्ली में 10 जनवरी 2017 से बैंड है किंतु कुछ लोगों का शौक और सिस्टम की लापरवाही की पतंग जब कातिल मजे के दम पर उड़ान भरती है तो का में आज किसी बेगुनाह को उठाना पड़ता है इसी वजह से हर वर्ष चाइनीस मजे के कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है केवल चाइनीस मांझा ही नहीं इसके अलावा और भी बहुत से खतरनाक मजे बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं चीनी मजे के इस्तेमाल बिक्री और स्टॉक पर प्रतिबंध है इसके बावजूद इसकी बिक्री और खरीद बंद नहीं हो रही है और इससे होने वाले हादसे हमने का नाम नहीं ले रहे हैं बन के बावजूद वाराणसी में भी चाइनीज मंजा धड़ल्ले से बिकता है कई पतंग बाज लगातार इस प्रतिबंध माझे का इस्तेमाल कर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं इसकी चपेट में जाकर पिछले साल में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं |

 

हजारों की तादाद में पंछी हर साल जख्मी होते हैं ऐसे में यह कातिल मांझा अगर यूं ही बिकता रहा तो पतंग उड़ाने वाले सीजन में यह कई जानलेवा हादसे को अंजाम दे सकता है किसी कड़ी में हमारे व्यापारी भाई जो चाइनीस मजे के शिकार हुए हैं उन्हें देखने हमारा पूरा प्रतिनिधि मंडल पहुंचा जिसमें मौजूद वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी,राजू सोनी, गणेश मिश्रा,साकिब सिद्दीकी, बृजपाल अग्रहरि,ममता गुप्ता सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे ||

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे