
बहुत चर्चित कांड गोली मारकर लूट मामले 25 हजार ईनामी अपराधियों को जमानत में नहीं मिली राहत – अपराधियों के बचाव पक्ष एडवोकेट आशीष कुमार चौबे।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिँह)
वाराणसी :– चर्चित कांड घटना 23 जुलाई 2024 की है कानूडीह गांव के पास तीन लोगों ने फाइनेंस बैंक कर्मचारी योगेश कुमार यादव को गोली मारकर बैग में 101500 रुपया और सैमसंग टैबलेट एक बायोमैट्रिक को लूटकर भाग गए थे जिसमें बिहार मुंगेर का निवासी 25–25 हजार के ईनामी अपराधी गुलशन कुमार,आदर्श कुमार ईनामी अपराधी है जिसके खिलाफ बिहार सहित अन्य प्रदेशों में दर्जन भर गंभीर मुकदमे दर्ज है | गुलशन कुमार अपने दो साथियों को लेकर कानूडीह गांव के पास गोली मारकर योगेश कुमार यादव से पैसा का बैग लूटकर भाग गया था जिसमे योगेश द्वारा प्रार्थना पत्र देकर थाना शिवपुर में मुकदमा अपराध संख्या 310 वर्ष 2024 को लूट में एफआइआर दर्ज करवाया गया | मुकदमा दर्ज के बाद पुलिस सभी अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी,की इसी बीच एसटीएफ को कही से सुराग मिला कि कोई बड़े घटना का अंजाम देने के लिए तीन अपराधी फैंटेसिया वाटर पार्क के पास खड़े है |
एसटीएफ ने तीनों अभियुक्तों पकड़ने की कोशिश की तो अभियुक्तों के तरफ से फायरिंग शुरू कर दिया गया जिसके बाद पुलिस ने हल्की मुठभेड़ में गोली मारकर फैंटेसिया वाटर पार्क हरहुआ रिंगरोड के पास से गुलशन, ईश्वर प्रकाश सहित सात सात लोगों को विभिन्न स्थान से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था |
जेल में बंद ईनामी अपराधी गुलशन कुमार और उसके सहयोगी अभियुक्त ईश्वर प्रकाश भी जेल में बंद है, अभियुक्त ईश्वर प्रकाश के एडवोकेट आशीष कुमार चौबे ने जमानत प्राथना पत्र 25 अक्टूबर को वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय में दाखिल किए जिसकी सुनवाई एंटी करप्शन न्यायालय चतुर्थ में 12 नवंबर को सुनवाई हुई आरोपी अभियुक्त के एडवोकेट आशीष कुमार चौबे ने अभियुक्त के बचाव पक्ष में अपनी बात रखे जिसकी सुनवाई के बाद न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज़ कर दिया जब मीडिया ने आरोपी के एडवोकेट आशीष चौबे से बातचीत किया तो एडवोकेट आशीष चौबे ने बताए कि न्यायालय न्याय का मंदिर है जिला न्यायालय से न्याय नहीं मिला तो आगे के न्याय का मंदिर के दरवाजे खुले है मुझे पूरा विश्वास है कि आरोपी अभियुक्त को उच्च न्यायालय इलाहाबाद से जमानत मिलेगा ||