
वाराणसी: स्टेट मिनी फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन लखनऊ में दिनांक 01/12/ 2024 से लेकर 02/12/ 2024 तक किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की विभिन्न जिलों की अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 की टीमें प्रतिभाग कर रही है।
जिसमें वाराणसी मिनी फुटबॉल एसोसिएशन की 14 सदस्यीय टीम भी सम्मिलित हो रही है।
वाराणसी मिनी फुटबॉल एसोसिएशन की टीम कल दोपहर 12:40 बजे बेगमपुरा एक्सप्रेस से लखनऊ के लिये रवाना होगी।
टीम इस प्रकार है रितिक (कप्तान), अभिषेक (उपकप्तान), त्र्यंबक मिश्रा, आयुष पाल, हर्ष, अंकुश, समीर, चंदन, दिव्यांश, वैभव, युवराज, आयुष, जीतू, अभिषेक आदि है, टीम कोच विश्वनाथ पाल और टीम मैनेजर के रूप में कृष्ण कुमार को नियुक्त किया गया है।