
साईं बाबा मंदिर का स्थापना दिवस मना, हुआ भंडारा
(रिपोर्ट: विवेक राय)
मिर्जामुराद (वाराणसी)। ठटरा गांव में स्थित साईं बाबा मंदिर का शुक्रवार को तृतीय स्थापना दिवस मनाया गया।इस अवसर पर वृहद भंडारा का आयोजन हुआ।ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो महिला-पुरुष भक्तजनों ने पहुंच बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।भंडारा देररात तक चला।मंदिर को आकर्षक फूल-मालाओं व विद्युत झालरों से सजाया गया था।मंदिर का स्थापना करने वाले फूल कारोबारी धर्मेश मौर्या ने आगंतुकों का स्वागत किया।
भंडारा आयोजन को सफल बनाने में बाबूनन्दन मौर्या, संजय मौर्या (फौजी), विनोद, सुरेन्द्र, महेश, बरसाती, अतुल, डा.शैलेन्द्र चतुर्वेदी (अनिल), प्रदीप सिंह फौजी, दीनदयाल विश्वकर्मा, दिनेश सिंह (बल्ली), शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’ (पत्रकार), सभाजीत यादव समेत अन्य शामिल रहे।