
सहेंगे नहीं कहेंगे, चुप्पी को तोड़ेंगे महिला हिंसा को लेकर समूह की महिलाओं व आंगनबाडी कार्यकत्रियों को किया जागरूक
(रिपोर्ट: अभिषेक उपाध्याय)
बरसठी जौनपुर : विकास खण्ड के सभागार में बृहस्पतिवार को समूह की महिलाओं व आंगनबाडी कार्यकत्रिओ “नई चेतना 3.0″अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ वर्षा बंग व विधि सह परीविक्षाधिकारी मुरलीधर गिरी ने किया।
इस मौके पर समूह की महिलाओं व आंगनबाडी कार्यकत्रिओ को जागरूकता के माध्यम से महिलाओं को बाल विवाह, लिंग भेदभाव, बच्चों के अधिकार, बाल श्रम, हिंसा के प्रकार में एक साथ एक आवाज, सहेंगे नहीं कहेंगे, चुप्पी को तोड़ेंगे जैसे आदि को शब्द को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। ताकि महिलाओं पर हो रहे हिंसा को रोका जा सके।
इससे अपराध में कमी आयेगी। बाल विवाह, बाल श्रम जैसे अपराध को रोका जा सके इसलिये ये अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस मौके पर एडीओ एस टी अनिल सिंह,बी एम एम विकास दूबे आदि लोग मौजूद रहे।