
‘रियाज’ से अब नई भूमिका में रिया राजपूत
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- फ़िल्म जगत मे कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री हुए हैं जिन्होंने अभिनय के साथ- साथ किसी ना किसी व्यवसाय के क्षेत्र मे कदम रखा और सफलता अर्जित की लेकिन किसी ने फ़िल्म या मनोरंजन जगत के विभिन्न कार्यो को ही अपना व्यवसाय बनाने की नहीं सोचा | बिहार के सिवान जिले की रिया राजपूत ने मात्र दो साल फ़िल्म जगत में बिताने के बाद अब फ़िल्म व्यवसाय के क्षेत्र मे कदम रखते हुए ‘रियाज’ नाम की एक कम्पनी का निर्माण करते हुए एक नई शुरुआत की है | कई हिंदी धारावाहिक में काम कर चुकी रिया राजपूत ने भोजपुरी में भी कुछ फिल्मों में काम किया है जिनमें जुबली स्टार निरहुआ की जुगल मास्टर प्रमुख है |
रिया ने बताया कि ‘रियाज’ का मकसद फ़िल्म,वेब सीरीज, धारावाहिक,म्यूजिक एल्बम के बिखरे कामों को एक जगह समेटना है उन्होंने कहा कि मनोरंजन इंडस्ट्री में कई ऐसे काम हैं,जो बिखरे हुए हैं | मसलन एल्बम और फ़िल्म के लिए कलाकारों का चयन,मेक अप बहुत बड़ा हिस्सा होता है लेकिन इस इंडस्ट्री को संगठित करने का किसी ने प्रयास नहीं किया | स्पॉट बॉयज मुंबई में तो आसानी से उपलब्ध हैं लेकिन बिहार उत्तर प्रदेश में नहीं,जो भी हैं वो अनट्रेंड हैं पी आर प्रमोशन भी मनोरंजन जगत का एक अहम हिस्सा है रियाज़ पी आर पर नहीं बल्कि प्रमोशन पर अधिक ध्यान देगी | रिया राजपूत ने बताया कि उनका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत में होगा,लेकिन उनकी प्रमुखता बिहार और उत्तर प्रदेश में कार्य करने की होंगी। रिया ने बताया कि जल्द ही रियाज़ का दायरा बढ़ाया जाएगा ||