
सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा गया
सुलतानपुर: वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय और श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय जयसिंहपुर के कुशल मार्गदर्शन में थाना जयसिंहपुर की पुलिस टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 338/24 धारा 69/351(3)/352 बी0एन0एस0 थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर से संबंधित नामित/वाछिंत अभियुक्त 1. दिलीप कुमार पुत्र सहतू, निवासी भरथीपुर मजरे मैधन, थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर को हिरासत में लिया। अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, कांस्टेबल विपिन पाल रहे।