
सपा नेता ने चाइनीज मंझे से पतंग न उड़ाने का परिवार को दिलाया संकल्प
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :-चाइनीज मांझे से लगातार हो रही घटनाओ को देखते हुए सपाईयो ने चाइनीज म॔झे का बहिष्कार करते हुए पतंग न उड़ाने का संकल्प अपने परिजनो को दिया है । सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने कहा कि चाइनीज मांझा जानलेवा हो गया है लगातार घटित घटनाओ से लोगो मे जागरुकता फैली है सपा नेता विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने अपने क्षेत्रो मे भ्रमण कर सभी से अपील करते हुए चाइनीज मंझे का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर लोगो को जागरूक करने मे मदद करे उन्होने अपने परिवार के सभी सदस्यो को चाइनीज मांझे से पतंग न उड़ाने का संकल्प दिलाया ||