
मां गायत्री जनसेवा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को वितरण किया गया कंबल
वाराणसी: बढ़ती शीतलहर के मद्देनजर मां गायत्री जनसेवा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों और असहायों को कंबल वितरित करने का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. गौरीशंकर दूबे के नेतृत्व में श्री सुनील यादव जी के पिता स्वर्गीय बिरजू यादव की स्मृति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में समाज के वंचित, गरीब, असहाय, वृद्ध और पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. गौरीशंकर दूबे ने कहा कि कड़क सर्दी में गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित करना एक अत्यंत पुनीत कार्य है। उन्होंने यह भी अपील की कि इस प्रकार के कार्यों में सक्षम लोग आगे आकर योगदान करें, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद की जा सके।