
स्वामित्व योजना अंतर्गत दर्जनों लोगों में वितरण हुआ घरौनी
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी। सेवापुरी ब्लॉक के चित्रसेनपुर और बिहड़ा गांव में शनिवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड घरौनी दर्जनों लोगों में वितरण सचिव आदर्श दुबे, राकेश कुमार व लेखपाल सुधीर त्रिपाठी द्वारा किया गया।वही अन्य लोगों को जागरूक भी किया गया।
वही लेखपाल सुधीर त्रिपाठी ने कहां की स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के घरों के मालिकों को कानूनी हक का दस्तावेज प्रदान किया जा रहा है। यह खतौनी की तरह एक वैध प्रमाण पत्र है।
जिससे ग्रामीणों को अपने घर का मलकाना हक मिल रहा है।इस दौरान ग्राम प्रधान चित्रसेनपुर राजकुमारी देवी, बिहड़ा ग्राम प्रधान कमलेश यादव, रूपनारायण पटेल, दिलीप पटेल समेत दर्जनों लाभार्थी मौजूद रहे।