
किशोर रोटी बैंक द्वारा किया गया कंबल वितरण
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी में विगत कुछ दिनों से ठंड अत्यधिक है जिसमें आज 17 जनवरी को करौंदी में जरूरतमंद लोगो के मध्य कंबल वितरण किया साथ ही आगे भी जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प लिया जिसमे मुख्य रूप से अभिषेक मिश्रा जी (महानगर अध्यक्ष भाजपा वाराणसी) और श्लोक सिंह जी (किशोर रोटी बैंक अध्यक्ष) उपस्थित रहे!