

वाराणसी – पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व थाना प्रभारी रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 09/10/2023 को थाना रामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर बलुआ घाट चाय की दुकान थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी से एक बाल अपचारी को सम्बन्धित मु0अ0सं0) 0155/2023 धारा 3/5ए / 5बी / 8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम में कारण गिरफ्तारी बताकर समय 14.45 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री रामस्वरूप सिंह,का गौरव भारती थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।