

वाराणसी- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व थाना प्रभारी रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 09/10/2023 को थाना रामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर राजघाट पुल के ढलान पर अवधूत भगवान आश्रम के सामने सीढ़ी से मु0अ0सं0 0186/2023 धारा 498ए/ 304बी भा0द0वि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मंगल प्रसाद पुत्र स्वा() बद्री प्रसाद निवासी सूजाबाद थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी व अभियुक्ता को सम्बन्धित में कारण गिरफ्तारी बताकर समय 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 रवि पाण्डेयहे0का0 अमल कुमार यादव,का0 राहुल कुमार सिंह,म0का0 सौम्या,म0का0 दीपिका वर्मा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।