
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें किया कंबलों का वितरण
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, वाराणसी जिला द्वारा राष्ट्रीय युवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में नशा उन्मूलन केंद्र कोदोपुर, चौबेपुर में कंबल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) के प्रांत सह-संयोजक राजकुमार नें युवा पीढ़ी में नशे के प्रचलन को चिंताजनक बताया, और समझाया कि कैसे हम स्वामी विवेकानंद जी के पद-चिन्हों पर चलते हुये अपनें जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जा सकते हैं, और नशा आदि जैसी विसंगतियों से बच सकते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से उमाकांत सर्विस फाउंडेशन के निदेशक जितेंद्र प्रताप सिंह, वेद प्रकाश सिंह, रजनीकांत सिंह , देवव्रत सिंह की आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, वाराणसी जिला के जिला प्रमुख श्री गौरव सिंह बिसेन नें किया।