
हेलमेट नहीं तो तेल नहीं
वाराणसी: मंगलवार को वाराणसी पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा मकबूल आलम रोड स्थित वी.के आटो सर्विस में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार दोपहिया वाहन चालकों और सहयात्रियों को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कमांडेंट होमगार्ड, जिला पूर्ति अधिकारी, इंडियन ऑयल के डिविजनल हेड, परिवहन अधिकारी और इंडियन ऑयल के चीफ मैनेजर सहित जिले के प्रमुख पेट्रोलियम डीलरों ने भाग लिया। वक्ताओं ने हेलमेट के फायदे बताते हुए दुर्घटनाओं से बचने के उपायों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर कुछ हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे भविष्य में हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह ने किया, और अतिथियों का स्वागत महामंत्री महेंद्र सिंह, रणविजय सिंह और विश्वनाथ शाह ने किया।