
सहकारिता विभाग ने किसानों को दी योजनाओं की जानकारी
मिर्जामुराद (वाराणसी): बी-पैक्स मिर्जामुराद में गुरुवार को सहकारिता विभाग द्वारा एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों को जन औषधि केंद्र, कामन सर्विस सेंटर और सहकारिता विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
गोष्ठी में समिति के सचिव विभूति नारायण मिश्र, राहुल सिंह, श्यामधर मिश्र, अशोक सिंह, शीतला, प्रेमशंकर, ऋषि नारायण समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इन योजनाओं के लाभ और किसानों के लिए इसके प्रभावी उपयोग के बारे में चर्चा की गई।